------- प्रवेश-पत्र -------
आवेदन-पत्र की स्क्रूटनी की प्रक्रिया के पश्चात् प्रवेश-पत्र ;।कउपज ब्ंतकद्ध आपके रोल नम्बर के साथ वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा जिसे आप वेबसाइट www.dhpup.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश-पत्र, आवेदन-पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि के एक सप्ताह पष्चात वेबसाइट www.dhpup.in से डाउनलोड कर लें। इसकी सूचना आपको मोबाइल पर एस.एम.एस. द्वारा भी दी जायेगी।
किसी भी असुविधा की स्थिति में डुप्लीकेट प्रवेश-पत्र, परीक्षा संयोजक कार्यालय से केवल सोमवार से शनिवार के मध्य प्रातः 10.00 बजे सम सायं 6.00 बजे तक रु. 50.00 का शुल्क जमा कर प्राप्त किया जा सकता है। डुप्लीकेट प्रवेश-पत्र के लिए फार्म नम्बर व इण्टरमीडिएट की अंक सूची, परीक्षा फीस जमा करने की रसीद लाना अनिवार्य है।
बिना प्रवेश-पत्र के आपको लिखित परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा और न ही परीक्षा वाले दिन प्रवेष पत्र देना सम्भव होगा।