----- आवेदन पत्र भरने की विधि -----
कृपया आवेदन-पत्र भेजने के पूर्व निश्चित कर लें:
1. रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ निर्दिष्ट स्थल पर लगा है। जो कि राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित होना चाहिए।
2. आवेदन पत्र के साथ परीक्षा शुल्क का विवरण संलग्न है।
3. अभ्यर्थी ने आवेदन-पत्र पर निर्दिष्ट स्थानों पर हस्ताक्षर कर दिये हैं।
4. आवेदन-पत्र पर पिता अथवा अभिभावक हस्ताक्षर कर दिये हैं।
5. आवेदन-पत्र पर इण्टरमीडिएट परीक्षा के गणित अथवा बायोलाॅजी विषय का उल्लेख कर दिया है।
6. आवेदन-पत्र पर वांछित आरक्षण सम्बन्धी उल्लेख कर दिया है।
7. हाईस्कूल अंक-पत्र व प्रमाण-पत्र की प्रमाणित छायाप्रति।
8. इण्टरमीडिएट अंक-पत्र व प्रमाण-पत्र की प्रमाणित छायाप्रति।
9. आरक्षण सम्बन्धी प्रमाण-पत्र की प्रमाणित छायाप्रति।
10. निवास प्रमाण-पत्र की प्रमाणित छायाप्रति।
11. अभ्यर्थी का मोबाइन नं. एवं अभिभावक का मोबाइन नं.।