Contact: +0522-2771016, 9415028741, 8181041741

निजी क्षेत्र में संचालित

डी. एच. पी सयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024-25

उ ० प्र ० सरकार एवं होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड उ ० प्र ० द्वारा मान्यता प्राप्त

डिप्लोमा इन होमियोपैथी फार्मेसी परिक्षण हेतु आवेदन पत्र

डिप्लोमा के बाद तुरंत  नौकरी

------- प्रषिक्षण में चयन -------

यह डिप्लोमा केवल एक तकनीकी शैक्षिक योग्यता मात्र है। इसको प्राप्त करने व होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड में पंजीकरण उपरान्त अभ्यार्थी निजी अथवा सरकारी केन्द्रों में नौकरी करने का पात्र हो जायेगा। यह प्रशिक्षण पूर्णकालिक है। प्रशिक्षण 2 वर्ष व तीन माह की अनिवार्य इण्टर्नशिप के साथ है। होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड, उ.प्र. इसकी परीक्षक संस्था है।

प्रशिक्षण केन्द्र में प्रवेश लेते समय लाने वाले दस्तावेज:

1. हाईस्कूल की मूल एवं प्रमाणित प्रति।

2. इण्टरमीडिएट की मूल एवं प्रमाणित प्रति।

3. वांच्छित आरक्षण की मूल एवं प्रमाणित प्रति।

4. उ.प्र. मूल निवासी की मूल एवं प्रमाणित प्रति।

5. अनापत्ति प्रमाण-पत्र की मूल प्रति।

शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी मूल प्रमाण-पत्र एवं आरक्षण सम्बन्धी प्रमाण-पत्र प्रशिक्षण में चयन होने के उपरान्त प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी द्वारा जांच व आप द्वारा जमा किये गये प्रमाण-पत्रों की फोटो कापी से मिलान करके जमा कर लेंगे, जो प्रशिक्षणोपरान्त वापस कर दिये जायेंगे।