Contact: +0522-2771016, 9415028741, 8181041741

निजी क्षेत्र में संचालित

डी. एच. पी सयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024-25

उ ० प्र ० सरकार एवं होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड उ ० प्र ० द्वारा मान्यता प्राप्त

डिप्लोमा इन होमियोपैथी फार्मेसी परिक्षण हेतु आवेदन पत्र

डिप्लोमा के बाद तुरंत  नौकरी

------- प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु अर्हतायें -------

  • अभ्यार्थी को 30 जुलाई 2023 को 17 वर्ष का होना चाहिए अर्थात् अभ्यार्थी की जन्मतिथि 30 जुलाई 2006 या उसके पूर्व होनी चाहिए। न्यूनतम आयु सीमा में किसी प्रकार की छूट प्रदान नहीं की जायेगी।
  • इण्टरमीडिएट विज्ञान ग्रुप परीक्षा या उसके समकक्ष परीक्षा हो भारतीय विश्वविद्यालय अथवा बोर्ड से मान्यता प्राप्त हो। बायोलोजी ग्रुप अथवा गणित ग्रुप में भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान सहित विषयों से उत्तीर्ण हो।

आवेदन-पत्र एवं उत्तर पत्रक में गणित अथवा बायोलोजी का Choice अवश्य दें।

  • इण्टरमीडिएट विज्ञान ग्रुप परीक्षा या उसके समकक्ष परीक्षा हो भारतीय विश्वविद्यालय अथवा बोर्ड से मान्यता प्राप्त हो। बायोलोजी ग्रुप अथवा गणित ग्रुप में भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान सहित विषयों से उत्तीर्ण हो।
  • उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है जिसका मूल निवास प्रमाण-पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया है।