Contact: +0522-2771016, 9415028741, 8181041741

निजी क्षेत्र में संचालित

डी. एच. पी सयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024-25

उ ० प्र ० सरकार एवं होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड उ ० प्र ० द्वारा मान्यता प्राप्त

डिप्लोमा इन होमियोपैथी फार्मेसी परिक्षण हेतु आवेदन पत्र

डिप्लोमा के बाद तुरंत  नौकरी

------- आवेदन करने का तरीका -------

आवेदन-पत्र (विवरण पुस्तिका एवं परीक्षा शुल्क सहित) निम्न स्थान/संसथान से रु 100.00 (रुपये सौ मात्र) के नगद भुगतान बैंक ड्राफट जोकि ‘‘जे पी होम्यो फार्मेसी कॉलेज ( J P Homeo Pharmacy College) के पक्ष में जिसका भुगतान लखनऊ में देय होगा के साथ दिनांक 30 अक्टूबर 2024 प्राप्त किए जा सकते हैं तथा पूर्णरुप से भरा हुआ आवेदन पत्र निम्नलिखित किसी स्थान/संसथान में स्वयं जाकर दिनांक 30 अक्टूबर 2024 को सायं 5.00 बजे तक जमा किया जा सकता है। कूरियर द्वारा भेजे जाने की स्थिति में केवल संयोजक डी0 एच0 पी0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा जे पी होम्यो फार्मेसी कॉलेज एंड हॉस्पिटल एन एच0 24 सीतापुर रोड भिठौली रेलवे क्रॉसिंग से0 6 जानकीपुरम विस्तार लखनऊ पिन कोड- 226031 के पते पर केवल कोरियर से 30 अक्टूबर 2024 को सायं 5.00 बजे तक प्राप्त किए जायेंगे।

संस्था की वेबसाइट www-dhpup.in से भी आवेदन पत्र एवं विवरण पुस्तिका डाउनलोड किए जा सकते हैं। डाउनलोड किये गये आवेदन पत्र को ए-4 साइज पेपर पर प्रिन्ट कर रु. 100.00 (रु. सौ मात्र) बैंक ड्राफ्ट जो कि ‘‘जे पी होम्यो फार्मेसी कॉलेज ( J P Homeo Pharmacy College) के पक्ष में जिसका भुगतान लखनऊ में देय हो के साथ संयोजक डी0 एच0 पी0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा जे पी होम्यो फार्मेसी कॉलेज एंड हॉस्पिटल एन एच0 24 सीतापुर रोड भिठौली रेलवे क्रॉसिंग से0 6 जानकीपुरम विस्तार लखनऊ पिन कोड- 226031 के पते पर दिनांक 30 अक्टूबर 2024 तक ही केवल कोरियर द्वारा प्राप्त किए जायेंगे। वेबसाइट से डानलोड किये गये आवेदन-पत्र के साथ रु. 100.00 (रु. सौ मात्र) का बैंक ड्राफ्ट न होने पर प्रेषित आवेदन-पत्र किसी भी दशा में मान्य नहीं होंगे एवं बिना विचार किये अस्वीकृत कर दिये जायेंगे। अन्तिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्र किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं होगें।