------- संलग्नक -------
* पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र पर अभ्यर्थी के हाल ही में खिंचाये गये रंगीन फोटोग्राफ निर्दिष्ट स्थान पर अच्छी तरह चिपकाकर राजपत्रित अधिकारी द्वारा तिथि सहित सत्यापित होना चाहिए। अपेक्षित है कि अभ्यर्थी इसी फोटो की छः प्रतियां भविष्य के लिए बनवा लें। एक प्रशिक्षण में एक ही तरह के फोटोग्राफ इस्तेमाल करें। फोटो रंगीन हो तथा सामने से चेहरा साफ-साफ दिखना चाहिए।
* हाईस्कूल परीक्षा के अंक-पत्र व प्रमाण-पत्र की प्रमाणित प्रतिलिपि।
* इण्टरमीडिएट परीक्षा के अंक-पत्र व प्रमाण-पत्र की प्रमाणित प्रतिलिपि।
* वांछित आरक्षण का लाभ लेने वाले निर्धारित प्रारूप प्रमाण-पत्र की प्रमाणित प्रतिलिपि।
* उ.प्र. का मूल निवासी होने का सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र देना अति आवश्यक है।
* यदि शासकीय सेवारत हैं तो सेवायोजन से अनापत्ति प्रमाण-पत्र लगायें।
* सम्बन्धित प्रमाण-पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित एवं स्पष्ट सील (मोहर) होने पर ही मान्य होंगे। मूल प्रमाण-पत्र चयन के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य है। अभ्यर्थी प्रमाण-पत्र की मूल प्रतिलिपि आवेदन-पत्र के साथ न भेजें।